Meri Sau Lyrics in Hindi मेरी सौं – Jubin Nautiyal
Meri Sau Lyrics in Hindi
क्यों ना समझे दिल के इशारे
नैना मिल के अंखियां चुराये
दिल माने ना तेरे बिना रे
दो नैना जो मिलते हमारे
नैनो का कसूर है क्या
क्यों ना समझे दिल की ज़ुबान
है मेरी सौं, दूर ना जा
है मेरी सौं, दूर ना जा
है मेरी सौं, दूर ना जा
है मेरी सौं, दूर ना जा
जाने तू ये क्यों ना जाने
दिल मेरा बेईमान ना है
फूलों में होते हैं कांटे
फूल क्या बेईमान सा है
सामने घबराए मेरा दिल
फिर भी तुमको चाहे मेरा दिल
सुलझे ना दूरियां
इस दिल का कसूर है क्या
कुछ चाहे ना तेरे सिवा
है मेरी सौं, दूर ना जा
है मेरी सौं, दूर ना जा
है मेरी सौं, दूर ना जा
है मेरी सौं, दूर ना जा
क्यों ना समझे दिल के इशारे
नैना मिल के अंखियां चुराये
दिल माने ना तेरे बिना रे
दो नैना जो मिलते हमारे
नैनो का कसूर है क्या
क्यों ना समझे दिल की ज़ुबान
है मेरी सौं, दूर ना जा
है मेरी सौं, दूर ना जा
है मेरी सौं, दूर ना जा
है मेरी सौं, दूर ना जा
Song : Meri Sau
Singer : Jubin Nautiyal
Music : Rocky – Jubin
Lyrics : Rocky Khanna
Music Production : Abraham Khanna