Pyaar Hona Na Tha Lyrics – Payal Dev, Jubin Nautiyal
“Pyaar Hona Na Tha” Lyrics
In Hindi
प्यार होना न था गीत
लाज़मी नज़र को तू बेहिसाब हो गया
कितना हसीन ये इत्तेफाक हो गया
कल जो भी था मेरा तेरा नाम हो गया
प्यार होना ना था
प्यारे हो हाय गाया
चेन खोना ना था
चेन खो ही गया
दिल मेरा अब तेरा
यार हो हाय गाया
प्यार होना ना था
प्यार हो हाय गया
लाज़मी नज़र को तू बेहिसाब हो गया
कितना हेसीन ये इत्तेफाक हो गया
कल जो भी था मेरा तेरा नाम हो गया
प्यार होना ना था
प्यार हो ही गाया
चेन खोना ना था
चेन खो ही गया
दिल मेरा अब तेरा
यार हो ही गया
प्यार होना ना था
प्यारे हो हाय गाया
तुने हाथ चूमके मेरा
किसमत लिखी नयी
ये लकीरे अबसे पहले
थी कभी दिखी नही
आज से धडकने
गुलाम है तेरी
है मेरी सुबह तेरी
और शाम है तेरी
इन आखों को तेरा
इंतेज़ार हो गया
प्यार होना ना था
प्यारे हो ही गाया
दिल मेरा अब तेरा
यार हो ही गया
प्यार होना ना था
प्यारे हो ही गया
प्यार होना ना था
प्यार हो ही गाया
चेन खोना ना था
चेन खो ही गया
“प्यार होना ना था”श्रेय
गीत:- प्यार होना न था
संगीतकार: पायल देव
गायक: जुबिन नौटियाल, पायल देव
गीतकार: कुणाल वर्मा