Khushiyaan Bator Lo lyrics in Hindi खुशियाँ बटोर लो – Shaitaan (Jubin Nautiyal)

Khushiyaan Bator Lo Lyrics in Hindi – Kumaar

ज़िन्दगी ज़िन्दगी सारी
तेरे संग है बितानी
दिल ये झूमे तेरे ही गुनगुनाने से
तू मेरी सांसों का हिस्सा
जैसे बादल और ये पानी
हँसता हूँ मैं तेरे ही मुस्कुराने से
ऐसे थामे के ना छोड़े
रिश्तों की हम डोरियों को

कह रही है हवा ग़म की बातें छोड़ दो
खुशियाँ बटोर लो खुशियाँ बटोर लो
कीमती है ये पल इनका रंग ओढ़ लो
खुशियाँ बटोर लो

मेरा जो भी सफर है
(हो हो)
तेरे संग उम्र भर है
(हो हो)
दूरी तो उस आसमा ने
लिखी नहीं
(लिखी नहीं)

तेरी वजह से उजाले
(हो हो)
राहों में बिखरे हुए हैं
(हो हो)
रातों के मौसम ना आए
दुआ बस यही
(बस यही)

रिश्ता है जो तेरा मेरा
सूरज में जैसे सवेरा
किस्मत मेरी तेरी
आंखों के सितारों में

तू जीने का जरिया जैसे
प्यार का है तू दरिया जैसे
तुझको रखूं अपनी
बाहों के किनारों में
यादों से हम भरते जाए
दिल की तिजोरियों को

कह रही है हवा
ग़म की बातें छोड़ दो
खुशियाँ बटोर लो
खुशियाँ बटोर लो
कीमती है ये पल इनका रंग ओढ़ लो
खुशियाँ बटोर लो

खुशियाँ बटोर लो
खुशियाँ बटोर लो

Credits

Album Shaitaan (2024)
Singer Jubin Nautiyal, Shashwat Sachdev
Lyrics Kumaar
Music Amit Trivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *