Halki Halki Si Lyrics in Hindi हल्की हल्की सी – Asees Kaur | Munawar Faruqui
Halki Halki Si Lyrics in Hindi
दिल ये लगता नहीं
बिन तेरे अब कहीं
तुझसे बिछुड़े हुए
एक जमाना हुआ
दिल ये लगता नहीं
बिन तेरे अब कहीं
तुझसे बिछुड़े हुए
एक जमाना हुआ
आजा वे माही आजा
आजा वे माही
आजा वे माही तेरी
याद आ गयी
हल्की-हल्की सी बरसात आ गई -2
ओ माही तेरी याद बेहिसाब आ गई
हल्की…
अंतरा-1
मेरी आँखों में है
बस तेरे ख्वाब माहीं
मेरे सीने में जिंदा
तेरे एहसास है
मैं हथेली पे तेरे
दिल को
राख के बताऊंगी
धड़कन मेरी यारा
बेताब है
आजा वे माही..
अंतरा-2
जितनी सांसें हैं बाकी
सौप दूंगा तुझे
तेरा हो के रहूंगा मैं
सारी उमर
जश्न की रात होगी
तू मेरे साथ होगी
वार दूंगा जहां
मैं तेरी चाहतों पर
आजा…
Credits
Song : Halki Halki Si
Singer : Asees Kaur, Saaj Bhatt
Lyrics : Sanjeev Chaturvedi
Music : Sanjeev Chaturvedi
Starring : Munawar Faruqui, Hina Khan
Label : Play DMF