Dil Paagal Lyrics in Hindi दिल पागल – Laqshay Kapoor and Roshni Walia
Dil Paagal Lyrics in Hindi
चांद और चांदनी
ये तो बहाना है
साये में इनके हमीं
तू पास आना है
दुनिया के सारे ग़म भूल के
दिल तेरे ही नाग में गाए
दिल पागल पागल पागल मेरा
तुझको कितना चाहिए
दिल पागल पागल पागल मेरा
तुझको कितना चाहिए
इश्क जहां में जितना है
सब तेरे लिए मैं ले आउ
मेरी तरह तू हो जाये
मैं तेरी तरह ही हो जाऊं
तेरे अलावा नाम कोई ना
होठों पे अब आएगा
वादा करदे आज अभी से
तू मेरा हो जाएगा
तेरे नाम से ही तो हर दफ़ा
दिल मेरा धड़कना चाहे
दिल पागल पागल पागल मेरा
तुझको कितना चाहिए
दिल पागल पागल पागल मेरा
तुझको कितना चाहिए
Credits
Featuring- Laqshay Kapoor and Roshni Walia
Singer – Laqshay Kapoor
Music – Mukund Suryawanshi
Lyrics – Abhendra Kumar Upadhyay, Vaishnavi Thakur