Chhodunga Na Tujhko Kabhi Lyrics छोड़ूंगा ना – Arijit Singh
छोड़ूंगा ना लिरिक्स इन हिंदी: यह ताज़ा हिंदी गाना अरिजीत सिंह द्वारा गाया गया है। कौशल किशोर ने छोड़ूंगा ना गाने के बोल लिखे हैं, संगीत अरिजीत सिंह ने दिया है और जिम सत्या द्वारा निर्मित है। म्यूजिक वीडियो अरिजीत सिंह ने रिलीज किया है. छोड़ूंगा ना गाने की जानकारी प्राप्त करें
Chhodunga Na Tujhko Kabhi Lyrics in Hindi
छोड़ूंगा ना
तुझको कभी
तू जान ले ना ये बात
कोई रहे या ना रहे
मैं तो हरदम ही हूं तेरे साथ
हंसदे जरा तू मुश्कुरा
तेरी ख़ुशी से ही खुश जैसा
होता है ये दिल मेरा
हंसता रहे तो यूं लगे जैसे है
हर सुबह मेरी
ख्वाबों सी है बन गई
छोड़ूंगा ना
तुझको कभी
तू जान ले ना ये बात
कोई रहे या ना रहे
मैं तो हरदम ही हूं तेरे साथ
छोड़ूंगा ना
आये ये बरसा आये
तुझपर बादल बूँदें अभी
ढूंढो तो मिल जाए
हर बूंद में प्यार है छायी
हंसदे जरा
तेरी ख़ुशी से ही खुश जैसा
होता है दिल मेरा
हँसता रहे तो लगता है
हर सुबह है ख्वाब सा
छोड़ूंगा ना
तुझको कभी
तू जान ले ना ये बात
कोई रहे या ना रहे
मैं तो हरदम ही हूं तेरे साथ
हंसदे जरा
तू मुस्कुरा
तेरी ख़ुशी से ही खुश जैसा
होता है दिल मेरा
हंसता रहे तो यूं लगे जैसे
हर सुबह मेरी ख्वाबों सी बन गई
ला ला ला हे हे हे X2
ला ला ला हो हो हो..
छोड़ूंगा ना..
Chhodunga Na Song Info:
Song: Chhodunga Na
Singer(s): Arijit Singh
Musician(s): Kaushal Kishore
Lyricist(s): Jim Satya
Label(©): Arijit Singh