Yeh Mehndi Ke Boote Lyrics in Hindi – Humko Tumse Pyaar Hai | Alka Yagnik

ये मेहंदी के बूटे Ye Mehadi Ke Boote Song Lyrics In Hindi:

हो ये मेहंदी के बूटे इनके रंग अनूठे
ये मेहंदी के बूटे इनके रंग अनूठे
एक बार ये रंग लग जाये सारी उमर ना छूटे

मेहंदी लगाऊं किस नाम की
राधा तो बनी है बस शाम की
मेहंदी लगाऊं किस नाम की
राधा तो बनी है बस शाम की

ये मेहंदी के बूटे इनके रंग अनूठे

शाम की बंसी जब भी बजी है
राधा के मन में प्रीत जगी हैं
शाम की बंसी जब भी बजी है
राधा के मन में प्रीत जगी हैं

हो ओ ओ घूँघट में राधा शरमाये देखो
होगा मिलन ये आस लगी हैं
आती जाती हर एक धड़कन तुमसे यही कहेगी

खुशिया हैं सारी तेरे नाम की
राधा तो बनी है बस शाम की
मेहंदी लगाऊं किस नाम की
राधा तो बनी है बस शाम की

राधा के मन की राधा ही जाने
शाम ना आये बंसी बजाने
राधा के मन की राधा ही जाने
शाम ना आये बंसी बजाने

लगता हैं कि वृंदावन में अब ना रास रचेगी
अब ये कहानी किस काम की
राधा तो बनी है बस शाम की
अब ये कहानी किस काम की
राधा तो बनी है बस शाम की

हो प्रेम अगन कुछ ऐसी लगी हैं
सिर्फ अकेली राधा जली है
प्रेम अगन कुछ ऐसी लगी हैं
सिर्फ अकेली राधा जली है

लगता हैं कि आज भी राधा शाम से नहीं मिलेगी
फिर से जुदाई सुबह शाम की
राधा तो बनी है बस शाम की
फिर से जुदाई सुबह शाम की
राधा तो बनी है बस शाम की

ये मेहंदी के बूटे इनके रंग अनूठे
एक बार ये रंग चढ़ जाये सारी उम्र ना छूटे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *