Soulmate Lyrics In Hindi सोल्मेट – Badshah, Arijit Singh

Soulmate lyrics in Hindi & English sung by Badshah, Arijit Singh from the album Ek Tha Raja.

Soulmate Song Details

📌 Song Title Soulmate
🎞️ Album/Movie Ek Tha Raja.
🎤 Singer Badshah, Arijit Singh
✍️ Lyrics Badshah
🎼 Music Hiten
🏷️ Music Label Badshah

Soulmate Lyrics
in Hindi

दिन को रात कहेगी तो मैं रात कहूं
तेरा दिल दुखा दे जो ऐसी न बात करूं
एक शिकन भी माथे पे न आये मेरी जां
ले लूंगा तेरी सारी बलाएं मेरी जां
तेरी आयी मैं मरजावाँ
जींदड़ी नाम तेरे कर जावाँ
सोहनेया ओ सोहनेया
तेरी आयी मैं मरजावाँ
जींदड़ी नाम तेरे कर जावाँ
सोहनेया ओ सोहनेया

क्या वो मोहब्बत जिसका हिसाब लग जाये
बोले वो तो लगे के रब्बा बचाये
लड़ मरेंगे लोग आग लग जाए
चेहरे से तेरे जो नकाब हट जाए

हो सवाल कोई भी तू जवाब लगे
बचपन की कहानी तू कोई ख्वाब लगे
तेरा दिल जो दुखाए उसे पाप लगे
प्यारी इतनी तू मुझे पंजाब लगे

वो फ़राज़ की किताब पढ़ती है
वो तितलियाँ साथ रखती है
मेरी दुनिया आबाद लगती है
जब कंधे पर मेरे वो हाथ रखती है

इस प्यार को खोने नहीं दूंगा
तुझे खुद से जुदा मैं कभी होने नहीं दूंगा
खुशी के आंसू और बात है
लेकिन तुझको मैं वैसे कभी रोने नहीं दूंगा

तुझसे पहले न कुछ था न बाद तेरे
चहिए कख भी नहीं जो तू है साथ मेरे
मेरे हाथों में लकीरें नाम कि तेरी
बिन तेरे जिंदगी ये किस काम की मेरी

तेरी आयी मैं मरजावाँ
जींदड़ी नाम तेरे कर जावाँ
सोहनेया ओ सोहनेया
तेरी आयी मैं मरजावाँ
जींदड़ी नाम तेरे कर जावाँ
सोहनिया ओ सोहनिया

तेरी आयी मैं मरजावाँ
जींदड़ी नाम तेरे कर जावाँ
सोहनेया ओ सोहनेया
तेरी आयी मैं मरजावाँ
जींदड़ी नाम तेरे कर जावाँ
सोहनेया ओ सोहनेया

हो सवाल कोई भी तू जवाब लगे
बचपन की कहानी तू कोई ख्वाब लगे
तेरा दिल जो दुखाए उसे पाप लगे
प्यारी इतनी तू मुझे पंजाब लगे

हो सवाल कोई भी तू जवाब लगे
बचपन की कहानी तू कोई ख्वाब लगे
तेरा दिल जो दुखाए उसे पाप लगे
प्यारी इतनी तू मुझे पंजाब लगे

hindilyricspk Annotation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *