वफ़ा ना रास आयी Wafa Na Raas Aayee Lyrics in Hindi – Jubin Nautiyal
Wafa Na Raas Aayee Lyrics in Hindi
रोऊँ या हंसू तेरी हरकत पे
या फिर तेरी तारीफ़ करूँ
मेरे दिल से तू ऐसे खेल गया
अब जी ना सकूँ मार भी ना सकूँ
तेरी ज़हर भरी दो आँखों की
मुझे चाल समझ में ना आयी
वफ़ा ना रास आयी
तुझे ओ हरजाई
वफ़ा ना रास आयी
तुझे ओ हरजाई
सदियों ये ज़माना याद रखेगा
यार तेरी बेवफाई
वफ़ा ना रास आयी
तुझे ओ हरजाई
वादों की लाशों को बोल कहाँ दफनाऊं
वादों की लाशों को बोल कहाँ दफनाऊं
ख्वाबों और यादों से कैसे तुमको मिटाऊं
क्यूँ ना मैं तुझे पहचान सका
सच तेरे नहीं मैं जान सका
तेरे नूर से जो रौशन था कभी
उस शहर में आग लगाई
वफ़ा ना रास आयी
तुझे ओ हरजाई
वफ़ा ना रास आयी
तुझे ओ हरजाई
सदियों ये ज़माना याद रखेगा
यार तेरी बेवफाई
वफ़ा ना रास आयी
तुझे ओ हरजाई
जिस जिस को मोहब्बत रास आयी
वो लोग नसीबों वाले थे
तकदीर के हाथों हार गए
हम जैसे जो थे
सुन यार मेरे ओ हरजाई
हम थोड़े अलग दिलवाले थे
पर जैसा सोचा था तुमने
तुम वैसे न थे
तूने वार किया सीधे दिल पे
और पलक भी ना झपकाई
वफ़ा ना रास आयी
तुझे ओ हरजाई
वफ़ा ना रास आयी
तुझे ओ हरजाई
Wafa Na Raas Aayee Song Details
Song Title: Wafa Na Raas Aayee
Singer: Jubin Nautiyal
Lyrics: Rashmi Virag
Music: Meet Bros
Label: T-Series
FAQS
Who wrote the lyrics of “Wafa Na Raas Aayie” song?
Rashmi Virag have written the lyrics of “Wafa Na Raas Aayi”.
Who is the singer of “Wafa Na Raas Aayi” song?
Jubin Nautiyal
Who directed “Wafa Na Raas Aayi” music video?
Ashish Panda
Who has featuring in the music video?
Himansh Kohli, Arushi Nishank & Rohit Suchanti.