Teri Jhalak Ashrafi Lyrics In Hindi – Pushpa

Teri Jhalak Ashrafi Lyrics In Hindi

नज़रें मिलते ही नज़रों से
नज़रों को चुराये
कैसी ये हया तेरी
जो तू पलकों को झुकाये..

रब्ब जो पोशिदा है
उसको निहारे तू
और जो गरवीदा है
उसको टाले तू..

तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली
नैना मदक बर्फी
तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली
बातें करें दो हर्फ़ी..

हम्म.. सारा जमाना
है मेरे पिछे
पर ये दीवाना
है तेरे पिछे..

सर ये झुकने ना दूं
दुनिया के आगे
पर तेरी पायल देखूं
कर के सर नीचे..

ना है तमन्ना हीरा पन्ना
मुझको है बस तेरा बनना
एक झलक तेरी आँखों में
ख्वाब सजा जाए..

तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली
नैना मदक बर्फी
तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली
बातें करें दो हर्फ़ी..

लाई लाई लगा लाई लाई
लाई लाई लगा लाई लाई..

तेरी सहेलियां सादा मामूली
उसके मुकाबले थोड़ी तू भली
जैसे ही सोलवां चढ जाए सावन
तू क्या हर लड़की दिखे फूलों की कली..

बाँस पे लिपटी लाल साड़ी
वो भी दिखे राज कुमारी
झुमके बिंदी और गजरे से
रूप निखर जाए फिर भी..

तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली
नैना मदक बर्फी
तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली
बातें करें दो हर्फ़ी..

लाई लाई लगा लाई लाई
लाई लाई लगा लाई लाई..

Teri Jhalak Asharfi Song Details:

Song Title: Srivalli
Singer(s): Javed Ali
Lyrics: Raqueeb Alam
Music: Devi Sri Prasad
Starring: Rashmika Mandanna, Allu Arjun
Music Label: T-Series

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *