Milan Abhi Aadha Adhura Hai Lyrics in Hindi मिलन अभी आधा अधूरा है
Milan Abhi Aadha Adhura Hai Lyrics in Hindi
हार को जीत बना कर बड़ी सच्चाई से
प्रेम ने दिल पे वो चाहत का असर डाला है
आज इनकार की सूरत ही नहीं है कोई
हार हीरों का नहीं, फूलों की जयमाला है
कुछ बातें हो चुकी हैं, कुछ बातें अभी हैं बाकी
बौछार इक पड़ी है, बरसातें अभी हैं बाकी
खुल के नाचने को बेकल मन का मयूरा है
मिलन अभी आधा अधूरा है…
मिले होंगे राधा-कृष्ण, यहीं किसी वन में
प्रेम माधुरी उनकी बसी है पवन में
और भी पास आ गए हम, इस दिव्य वातावरण में
एक मन दिया है, कितनी सौगातें अभी हैं बाकी
बौछार इक पड़ी है, बरसातें अभी हैं बाकी
हमें मिलाने में सबका सहयोग पूरा है
मिलन अभी आधा अधूरा है…
झरना सुहाना ऐसा प्रेम गीत गाये
आने वाले कल के मीठे सपनें दिखाए
ये एहसास पहली बार दिल को गुदगुदाये
सब दिन अभी हैं बाकी, सब रातें अभी हैं बाकी
बौछार इक पड़ी है, बरसातें अभी हैं बाकी
छेड़ दिया पुरवा ने तन का तानपूरा है
मिलन अभी आधा अधूरा है…
Milan Abhi Aadha Adhura Hai Song Detail
Song: Milan Abhi Aadha Adhura Hai
Album: Vivah (2006)
Singer: Shreya Ghoshal, Udit Narayan
Musician: Ravindra Jain
Lyricist: Ravindra Jain
Star Cast: Shahid Kapoor, Amrita Rao, Anupam Kher, Alok Nath, Seema Biswas etc.
Director: Sooraj Barjatya