Marham Lyrics In Hindi मरहम – Vishal Mishra | Animal
Marham Lyrics in Hindi
(Pehle Bhi Main)
तुम्हारे बदन की महक ख़ाब सी है
में चाहु की इसमें में खोई ही रहू
में सुबह को बांहो में अपनी ही छुपा के
तेरे साथ में यूँ ही में सोइ ही रहू
पुरे दिन बस तुझे देखते देखते
पहले भी में
तुमसे मिली हूँ
पहली दफा ये मिल के लगा
तूने छुआ आ।
झकमो को मेरे
पर हम मर हम दिल पे लगा आ।
पागल पागल है थोड़े बादल
बादल है दोनों भीगे
बरसे आ दोनों जरा
पहले भी में
तुमसे मिली हूँ
पहली दफा ये मिल के लगा
ऊह ऊह महः महः।
Credits
Movie: Animal (Movie)
Singer(s): Vishal Mishra
Musician(s): Vishal Mishra
Lyricist(s): Raj Shekhar
Cast: Ranbir Kapoor, Rashmika Mandanna
Label(©): T-Series