किसीसे तुम प्यार करो Kisi Se Tum Karo Lyrics Hindi – Andaaz (2003)
Kisi Se Tum Karo Lyrics Hindi
किसीसे तुम प्यार करो
तो फिर इजहार करो
कहीं ना फिर देर हो जाये
कहीं ना फिर देर हो जाये
किसि पे ऐतबार करो
तो फिर इकरार करो
कहीं ना फिर देर हो जाये
कहीं ना फिर देर हो जाये
यही तो दिल चुराने का अंदाज़ होता है
हो ओ ओ…
किसीसे तुम प्यार करो तो फिर इजहार करो
कहीं ना फिर देर हो जाये
कहीं ना फिर देर हो जाये
मोहब्बत का ग़म है, मिले जितना कम है
ये तो ज़माना नहीं जान पायेगा
मेरा जो सनम है ज़रा बेरहम है
देके मुझे वो, दर्द मुस्कुराएगा
दिल को ऐसे दिलबर पे भी, नाज़ होता है
किसीसे तुम प्यार करो, तो फिर इजहार करो
कहीं ना फिर देर हो जाये
कहीं ना फिर देर हो जाये
मुबारक समां है, ख़ुशी का जहाँ है
ये दिन कोई तो नया गुल खिलाएगा
नज़र से बयां है, ये वो दास्ताँ है
चाहत को कैसे, कोई भी छुपायेगा
आशिक़ो की आँखों में, ये राज़ होता है
किसीसे तुम प्यार करो, तो फिर इजहार करो
कहीं ना फिर देर हो जाये
कहीं ना फिर देर हो जाये
किसि पे ऐतबार करो, तो फिर इकरार करो
कहीं ना फिर देर हो जाये
कहीं ना फिर देर हो जाये
यही तो दिल चुराने का अंदाज़ होता है
Credits
Song Name : Kisise Tum Pyar Karo
Album / Movie : Andaaz 2003
Star Cast : Akshay Kumar, Lara Dutta, Priyanka Chopra
Singer : Alka Yagnik, Kumar Sanu
Music Director : Nadeem Saifi, Shravan Rathod
Lyrics by : Sameer