जब सैयां / Jab Saiyaan Lyrics in Hindi – Gangubai Kathiawadi

Jab Saiyaan Lyrics in Hindi

जब सैयां आये शाम को
तो लग गये चाँद मेरे नाम को
जब सैयां आये शाम को
तो लग गये चाँद मेरे नाम को

सर पे रख के नाच फिरी मैं
हर जलते हुए इल्जाम को
जब सैयां आये शाम को
तो लग गये चाँद मेरे नाम को

दीवारों दर चौखट वौखट
बन गए है सब सहेली
ये कुछ पूछे वो कुछ पूछे
कितने जवाब दूँ मैं अकेली

हजारों काम मिल गए है
यूं बैठे बिठाये इस नाकाम को
जब सैयां आये शाम को
तो लग गये चाँद मेरे नाम को

खुदको देखने तक की भी
फुर्सत मुझको नहीं मिलती
उनके इश्क़ के नूर के आगे
शम्मा नहीं जलती

खुदको देखने तक की भी
फुर्सत मुझको नहीं मिलती
उनके इश्क़ के नूर के आगे
शम्मा नहीं जलती

लाखों नाज़ लग गये है
फिर गुरूर के इस बदनाम को

जब सैयां आये शाम को
तो लग गये चाँद मेरे नाम को
सर पे रख के नाच फिरी मैं
हर जलते हुए इल्जाम को

 

📌 Song Jab Saiyaan
🎞️ Movie/Album Saregama
🎤 Singer(s) Shreya Ghoshal
✍️ Lyrics A M Turaz
🎼 Music Sanjay Leela Bhansali
🏷️ Music Label Gangubai Kathiawadi 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *