जब सैयां / Jab Saiyaan Lyrics in Hindi – Gangubai Kathiawadi
Jab Saiyaan Lyrics in Hindi
जब सैयां आये शाम को
तो लग गये चाँद मेरे नाम को
जब सैयां आये शाम को
तो लग गये चाँद मेरे नाम को
सर पे रख के नाच फिरी मैं
हर जलते हुए इल्जाम को
जब सैयां आये शाम को
तो लग गये चाँद मेरे नाम को
दीवारों दर चौखट वौखट
बन गए है सब सहेली
ये कुछ पूछे वो कुछ पूछे
कितने जवाब दूँ मैं अकेली
हजारों काम मिल गए है
यूं बैठे बिठाये इस नाकाम को
जब सैयां आये शाम को
तो लग गये चाँद मेरे नाम को
खुदको देखने तक की भी
फुर्सत मुझको नहीं मिलती
उनके इश्क़ के नूर के आगे
शम्मा नहीं जलती
खुदको देखने तक की भी
फुर्सत मुझको नहीं मिलती
उनके इश्क़ के नूर के आगे
शम्मा नहीं जलती
लाखों नाज़ लग गये है
फिर गुरूर के इस बदनाम को
जब सैयां आये शाम को
तो लग गये चाँद मेरे नाम को
सर पे रख के नाच फिरी मैं
हर जलते हुए इल्जाम को
Jab Saiyaan | |
Saregama | |
Shreya Ghoshal | |
A M Turaz | |
Sanjay Leela Bhansali | |
Gangubai Kathiawadi 2022 |