Hanji Hanji Dedo Mic Pe Light Up Lyrics हाँ जी, हाँ जी, दे दो – Arp it Bala

Hanji Hanji Dedo Mic Pe Light Up Lyrics in Hindi

दूर ना जाना तू मुझसे, दूर
हाँ, दूर ना जाना तू मुझसे, दूर
दूर ना जाना तू मुझसे, दूर
हाँ, दूर ना जाना तू मुझसे, दूर

हाँ जी, हाँ जी, दे दो mic पे lightup
है बोलना बहुत कुछ तो खोल ली बोतल
And I swear to God, this ain’t that liquor talk
मुझे नहीं करना flex, पर ये बंदी ऐसी

गुनगुना ही देती मेरे गाने सुन के
मानो रट के बैठी मेरे verse ये सारे
बंदी boycut rapper, इसपे line है लड़कों की
पर गाती गाने सिर्फ़ मेरे वाले

भाई, सच में बोलूँ तो ये बंदी set है
ना ये फूँके माल और ना ये करती diet है
मेरा दिल भी देखे, पूछे “कौन है, भाई?”
मैं कहता भाई to भाई, “ये तेरे भाई की setting है”

तेरे भाई की setting है
तेरे भाई की setting है
तेरे भाई की setting है

तुझे देख के पिघल सा जाता मैं
फ़िकर उनकी जो रहें तेरी गलियों में
हाँ जी, रहती तू बंद कमरों में से
कभी देख ले ख़ुद को तू शीशे में

हाँ जी, नज़रें उतारती शीशे से
आँखें ऐसे जैसे कंचे और कैंची है
बाक़ी सारी अब लगती हैं फ़ीकी सी
तू ही तू और तू ही अंजीरी सी

रहता था बहका, पर तेरे दीवानों से डरता था थोड़ा सा
थोड़ा तो मैं भी अब तेरे दीवानों सा रहता हूँ बहका
तेरी कंचे सी आँखों में रहता हूँ बहका सा

महारानी जैसी तू बलखाती जाती है
महारानी जैसी तू ना मुझे समझ में आती है

आना-जाना लगा रहता, आना-जाना लगा रहता
आना-जाना लगा रहता, आना-जाना…
आना-जाना लगा रहता, आना-जाना लगा रहता
आना-जाना लगा रहता, आना-जाना लगा रहता

यों आँखी तेरी चुपड़ी मा छोड़ के छन-बाण
डूबी-डूबी आँख्यों मा तेरी वे जाली शाम
नौ तेरो, गौं तेरो पता नहीं, बस याद
मितैं माया की छाया तेरी, तू छै मेरी बान

हाँ, लिख दूँ चार लाख क़िस्से उस रात पे
जिस रात के दीवाने मैं और मेरा दिल
तेरे पीछे मैं ग़ालिब, घातिया plan ये
आज की साजिश मेरे car की, हाँ जी

पर इन उसूलों का मैं बन चुका क़ातिल
इन उसूलों की है ख़ुद से जान ली, हाँ जी
तू जानती है क्यूँ? नाम तेरा जानता नहीं
जानना हूँ चाहता, लेकिन पूछ नहीं पाता
Shit, जानता नहीं क्यूँ

ये प्यार था या मोह? I’m confused
जो line आज कर rhyme रहा
करी ना महसूस तुझे देखने से पहले
और देखे बिना शायद फ़िर ना हो पाए महसूस

ये नशा तुझे देखने से फ़ैले
तभी याद तेरी जाम समझ
तोहफ़ा सा एक रखूँ तुझे छुपा के महफ़ूज़
अब तू प्यार दे या जान ले
मुझे सब है क़ुबूल, मुझे सब है क़ुबूल

दूर ना जाना तू मुझसे, दूर
हाँ, दूर ना जाना तू मुझसे, दूर
दूर ना जाना तू मुझसे, दूर
हाँ, दूर ना जाना तू मुझसे, दूर

(फिर ना मिलेगी तू)
(ना मुझे मिलती है तू)

Hello, hello, mic check, check, check, check
मेरी आँखें तुझे करने लगी हैं check
तेरी बातें मुझे करने लगी हैं stress
कमर तेरी, ओ, baby, करने लगी impress

Guess we’ll have sex while we’re tryna makin’ out
Have fun, make chill and try to figure out
समझ ना सके मुझे कोई भी यहाँ पे
बिना चुने how the fuck पूरा लूटा जहाँ ने मुझे

क़स्मों में, वादों में जाने का शौक़ नहीं है
कर्मों में जादू देखा तभी पीछे हम ही हैं

तेरे शागिर्द बने, हाज़िर हुए, ग़ालिब बने, ज़ालिम हुए
हाल-ए-दिल के क़ातिल हुए, वाजिब सी बातों से ही मालिक हुए
महारानी, तेरे आदी हुए, महारानी, तेरे हम आदी हुए

बोल्या वे क्यूँ तेरे पिच्छे नी मैं पागल पै ग्यूँ?
बोल्या वे क्यूँ तेरे पिच्छे नी मैं पागल पै ग्यूँ?
आना-जाना लगा रहता, आना-जाना लगा रहता
आना-जाना लगा रहता, आना-जाना…

बोल्या वे क्यूँ तेरे पिच्छे नी मैं पागल पै ग्यूँ?
बोल्या वे क्यूँ तेरे पिच्छे नी मैं पागल पै ग्यूँ?

महारानी जैसी तू बलखाती जाती है
महारानी जैसी तू ना मुझे समझ में आती है
महारानी जद तू, महारानी जद तू…

महारानी जैसी तू बलखाती जाती है
महारानी जैसी तू ना मुझे समझ में आती है
महारानी जद तू, महारानी जद तू…

बोल्या वे क्यूँ तेरे पिच्छे नी मैं पागल पै ग्यूँ?
बोल्या वे क्यूँ तेरे पिच्छे नी मैं पागल पै ग्यूँ?
आना-जाना लगा रहता, आना-जाना लगा रहता
आना-जाना लगा रहता, आना-जाना लगा रहता

Hanji Hanji Dedo Mic Pe Light Up (Maharani) Song Info:

Song: Hanji Hanji Dedo Mic Pe Light Up (Maharani)
Singer(s): Arpit Bala, Karun, ReVo LEKHAK
Musician(s): Karun
Lyricist(s): Arpit Bala, ReVo LEKHAK, Karun
Cast: Arpit Bala, Karun
Label(©): Karun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *