Ek Din Aap Yun Humko Mil Jayenge Lyrics in Hindi एक दिन आप
Ek Din Aap Yun Humko Mil Jayenge Lyrics in Hindi :
एक दिन आप यूँ हमको मिल जायेंगे
फूल ही फूल राहों में खिल जायेंगे
मैंने सोचा न था
एक दिन आप यूँ हमको मिल जायेंगे
फूल ही फूल राहों में खिल जायेंगे
मैंने सोचा न था
एक दिन ज़िन्दगी इतनी होगी हसीं
झूमेगा आसमा जाएगी ये ज़मी
एक दिन ज़िन्दगी इतनी होगी हसीं
झूमेगा आसमा जाएगी ये ज़मी
मैंने सोचा न था
दिल की डाली में कलियाँ खिलने लगी
जब निगाहें निगाहों से मिलाने लगी
दिल की डाली में कलियाँ खिलने लगी
जब निगाहें निगाहों से मिलाने लगी
एक दिन इस तरह होश खो जायेंगे
पास आएगे मदहोश हो जायेंगे
मैंने सोचा न था
एक दिन आप यूँ हमको मिल जायेंगे
फूल ही फूल राहों में खिल जायेंगे
मैंने सोचा न था
जगमगाती चांदनी रात है
रात है या सितारो की बरात है
जगमगाती चांदनी रात है
रात है या सितारो की बरात है
एक दिन दिल की राहों में अपने लिए
जल उठेंगे मोहब्बत के इतने दिए
मैंने सोचा न था
एक दिन ज़िन्दगी इतनी होगी हसीं
झूमेगा आसमा जाएगी ये ज़मी
मैंने सोचा न था
एक दिन आप यूँ हमको मिल जायेंगे
फूल ही फूल राहों में खिल जायेंगे
मैंने सोचा न था
मैंने सोचा न था
मैंने सोचा न था.
Ek Din Aap Yun Humko Mil Jayenge Song Detail
Song: Ek Din Aap Yun Humko Mil Jayenge
Album: Yes Boss (1997)
Singer: Alka Yagnik, Abhijeet
Musician: Jatin, Lalit
Lyricist: Javed Akhtar
Star Cast: Shahrukh Khan, Juhi Chawla, Aditya Pancholi etc.