दिल दीवाना ना जाने कब खो गया Dil Deewana Na Jane Kab Kho Gaya Lyrics In Hindi
Dil Deewana Na Jane Kab Kho Gaya Lyrics In Hindi
दिल दीवाना हो..
दिल दीवाना ना जाने कब खो गया
तूने ऐसे देखा की कुछ हो गया
दिल दीवाना ना जाने कब खो गया
तूने ऐसे देखा की कुछ हो गया
दिल दीवाना ना जाने कब खो गया
तूने ऐसे देखा की कुछ हो गया
कुछ हो गया, कुछ हो गया
कुछ हो गया मेरी जान
दिल दीवाना ना जाने कब खो गया
तूने ऐसे देखा की कुछ हो गया..
इन लम्हों में दर्द है
इस मौसम में प्यास है
पहले पहले प्यार का
यह कैसा एहसास है
इन लम्हों में दर्द है
इस मौसम में प्यास है
पहले पहले प्यार का
यह कैसा एहसास है
हर पल मजा आने लगा
यह क्या नशा छाने लगा
कुछ हो गया, कुछ हो गया
कुछ हो गया मेरी जान
दिल दीवाना ना जाने कब खो गया
तूने ऐसे देखा की कुछ हो गया..
नयी बेखुदी है, नयी आग है
लबो पे लबो का हसीं ख्वाब है
मेरी जान जेसे निकलने लगी
तेरी इक छुअन से पिघलने लगी
हो कुछ हो गया, कुछ हो गया
कुछ हो गया मेरी जान..
इन आँखों को देख के
इन होंठों को चूम के
जीना है अब साथिया
प्यार से युं ही झूम के
हो इन आँखों को देख के
इन होंठों को चूम के
जीना है अब साथिया
प्यार से युं ही झूम के
ये फासला क्यों है सनम
आ तोड़ दें सारी कसम
कुछ हो गया, कुछ हो गया
कुछ हो गया मेरी जान
दिल दीवाना ना जाने कब खो गया
तूने ऐसे देखा की कुछ हो गया
कुछ हो गया, कुछ हो गया
कुछ हो गया मेरी जान..
बिखरुं ऐसे आज मैं
इन् बाहों से छूट के
हाय जैसे फर्श पे
शीशा बिखरे टूट के
तौबा मेरी क्या कर गई
आई हया हाँ मैं मर गई
हो कुछ हो गया, कुछ हो गया
कुछ हो गया मेरी जान
दिल दीवाना ना जाने कब खो गया
तूने ऐसे देखा की कुछ हो गया..
मीठी मीठी यह हवा
भीगी भीगी रात है
हाय बड़ी दिलनशीं
अपनी मुलाकात है
यह सिलसिला यूँ ही चले
सो जा मेरी जुल्फो तले
कुछ हो गया, कुछ हो गया
कुछ हो गया मेरी जान
दिल दीवाना ना जाने कब खो गया
तूने ऐसे देखा की कुछ हो गया..
Movie : Ek Rishtaa: The Bond Of Love (2001)
Singers : Alka Yagnik, Kumar Sanu
Music : Nadeem-Shravan
Lyricist : Sameer