आज से तेरी // Aaj Se Teri Lyrics in Hindi – Padman

Aaj Se Teri Lyrics in Hindi

आज से तेरी सारी गलियाँ मेरी हो गईं
आज से मेरा घर तेरा हो गया

आज से तेरी सारी गलियाँ मेरी हो गईं
आज से मेरा घर तेरा हो गया
आज से मेरी सारी ख़ुशियाँ तेरी हो गईं
आज से तेरा ग़म मेरा हो गया

ओ, तेरे काँधे का जो तिल है
ओ, तेरे सीने में जो दिल है
ओ, तेरी बिजली का जो bill है
आज से मेरा हो गया

ओ, मेरे ख़्वाबों का अंबर
ओ, मेरी ख़ुशियों का समुंदर
ओ, मेरे PIN code का number
आज से तेरा हो गया

तेरे माथे…
तेरे माथे के कुमकुम को मैं तिलक लगा के घूमूँगा
तेरी बाली की छुन-छुन को मैं दिल से लगा के झूमूँगा
मेरी छोटी सी भूलों को तू नदिया में बहा देना
तेरे जूड़े के फूलों को मैं अपनी shirt में पहनूँगा
बस मेरे लिए तू मालपुए कभी-कभी बना देना

आज से मेरी सारी रतियाँ तेरी हो गईं
आज से तेरा दिन मेरा हो गया

ओ, तेरे काँधे का जो तिल है
ओ, तेरे सीने में जो दिल है
ओ, तेरी बिजली का जो bill है
आज से मेरा हो गया

ओ, मेरे ख़्वाबों का अंबर
ओ, मेरी ख़ुशियों का समुंदर
ओ, मेरे PIN code का number
आज से तेरा हो गया

तू माँगें सर्दी में अमियाँ, जो माँगें गर्मी में मुंगफलियाँ
तू बारिश में अगर कह दे, “जा, मेरे लिए तू धूप खिला”
तो मैं सूरज…
तो मैं सूरज को झटक दूँगा, तो मैं सावन को गटक लूँगा
तो सारे तारों संग चंदा मैं तेरी गोद में रख दूँगा
बस मेरे लिए तू खिल के कभी मुस्कुरा देना

आज से मेरी सारी सदियाँ तेरी हो गईं
आज से तेरा पल मेरा हो गया

ओ, तेरे काँधे का जो तिल है
ओ, तेरे सीने में जो दिल है
ओ, तेरी बिजली का जो bill है
आज से मेरा हो गया

ओ, मेरे ख़्वाबों का अंबर
ओ, मेरी ख़ुशियों का समुंदर
ओ, मेरे PIN code का number
आज से तेरा हो गया

Song Title: Aaj Se Teri
Movie: Padman
Singer: Arijit Singh
Lyrics: Kausar Munir
Music: Amit Trivedi
Music Label: Zee Music Company

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *