Kamsin Kali Lyrics in Hindi कमसिन कली – Tony Kakkar

Kamsin Kali Song Details

📌 Song Title Kamsin Kali
🎞️ Album/Movie Single
🎤 Singer Tony Kakkar, Neha Kakkar
✍️ Lyrics Tony Kakkar
🎼 Music Tony Kakkar
🏷️ Music Label Saregama

Kamsin Kali Lyrics in Hindi

क्या किया क्या किया दिल ले लिया
जुल्मी ने पकड़ी कलाई को मोड़ दिया
तेरे बंगले के पीछे बगिया मेरा
जुल्मी हरजाई तूने क्या किया क्या किया
कमसिन कली को तूने कांटा चुभा दिया
कमाल कमाल कमाल कमाल
कमाल का माल है तू
सोलह साल टमाटर गाल
मनाली का माल है माल है तू

चिकनी चमेली रात अकेली डेली डेली तू
मेरी बगिया में लाल अंगिया में
करे अटखेली क्यों

थक के मैं चूर अभी बिस्तर पे आई थी
कमसिन बदन उसपे मोती रजाई थी
राजा बड़े झूठे हो तुमने दगा दिया
सो गई थी मैं हाय तुमने जगा दिया
कमसिन कली को तूने कांटा चुभा दिया

नंगे नंगे पांव चले
की कांटा चुभेगा पक्का है
चोट लगेगी नहीं दिल पे
तेरा पूरा खयाल रखा है

लव लेटर मैंने भेजे थे
तेरे घर भेजा था डाकिया
बंगले पे मेरे आने को मैंने
कितनी बार मना किया
कमसिन कली को तूने कांटा चुभा दिया

hindilyricspk Annotation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *