छुप गये सारे नज़ारे – Chhup Gaye Sare Nazare Lyrics in Hindi
📌 Song Title | छुप गये सारे नज़ारे |
🎞️ Album/Movie | दो रास्ते (1969) |
🎤 Singer | मो.रफ़ी, लता मंगेशकर |
✍️ Lyrics | आनंद बक्षी |
🎼 Music | लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल |
Chhup Gaye Sare Nazare Lyrics in Hindi
छुप गये सारे नज़ारे, ओये क्या बात हो गयी
छुप गये सारे नज़ारे, ओये क्या बात हो गयी
तूने काजल लगाया, दिन में रात हो गई
तूने काजल लगाया, दिन में रात हो गई
मिल गये नैना से नैना, ओये क्या बात हो गयी
मिल गये नैना से नैना, ओये क्या बात हो गयी
दिल ने दिल को पुकारा, मुलाक़ात हो गयी
दिल ने दिल को पुकारा, मुलाक़ात हो गयी
कल नहीं आना, मुझे ना बुलाना
के मारेगा ताना ज़माना
कल नहीं आना, मुझे ना बुलाना
के मारेगा ताना ज़माना
तेरे होठों पे रात ये बहाना था
गोरी तुझको तो आज नहीं आना था
तू चली आई दुहाई, ओये क्या बात हो गयी
तू चली आई दुहाई, ओये क्या बात हो गयी
मैंने छोड़ा ज़माना, तेरे साथ हो गयी
हो मैंने छोड़ा ज़माना, तेरे साथ हो गयी
तूने काजल लगाया, दिन में रात हो गई
अम्बवा की डाली पे गाए मतवाली
कोयलिया काली निराली
अम्बवा की डाली पे गाए मतवाली
कोयलिया काली निराली
सावन आने का कुछ मतलब होगा
बादल छाने का कोई सबब होगा
रिमझिम छाए घटाएँ, ओये क्या बात हो गयी
रिमझिम छाए घटाएँ, ओये क्या बात हो गयी
तेरी चुनरी लहराई, बरसात हो गयी
तेरी चुनरी लहराई, बरसात हो गयी
दिल ने दिल को पुकारा, मुलाक़ात हो गयी
छोड़ ना बैयाँ, पडूँ तेरे पईयां
तारों की छैय्याँ में सईयाँ
छोड़ ना बैयाँ, पडूँ तेरे पईयां
तारों की छैय्याँ में सईयाँ
इक वो दिन था मिलाती ना थी तू अँखियाँ
इक ये दिन तू जागे सारी-सारी रतियाँ
बन गयी गोरी चकोरी, ओये क्या बात हो गयी
जिसका डर था बेदर्दी, वही बात हो गयी
जिसका डर था बेदर्दी, वही बात हो गयी
छुप गये सारे नज़ारे, ओये क्या बात हो गयी
दिल ने दिल को पुकारा, मुलाक़ात हो गयी