दरखास्त Darkhaast Lyrics In Hindi – Shivaay | Arijit Singh
दरखास्त Darkhaast Lyrics In Hindi (Shivaay): The song is sung by Arijit Singh & Sunidhi Chauhan, composed by Mithoon and “Darkhast lyrics” are written by Sayeed Quadri
Movie: Shivaay
Singer: Arijit Singh, Sunidhi Chauhan
Music: Mithoon
Lyrics: Sayeed Quadri
Submited by: shrikant
Hindi Lyrics of Darkhaast From Shivaay
इस क़दर तू मुझे प्यार कर
जिसे कभी न मैं सकूँ
फिर भुला…
ज़िन्दगी लायी हमें यहां
कोई इरादा तो रहा होगा भला
की दरखास्त है ये
जो आयी रात है ये
तू मेरी बाहों में दुनिया भुला दे
जो अब लम्हात है ये
बड़े ही खास है ये
तू मेरी बाहों में दुनिया भुला दे (x2)
राहों में मेरे साथ चल तू
थामे मेरा हाथ चल तू
वक़्त जितना भी हो हासिल
सारा मेरे नाम कर तू (x2)
की अरमान है ये
गुज़ारिश जान है ये
तू मेरी बाहों में दुनिया भुला दे
जो अब लम्हात है ये
(जो अब लम्हात है ये)
बड़े ही खास है ये
(बड़े ही खास है ये)
तू मेरी बाहों में दुनिया भुला दे
लम्ज़ जिस्मों पे ऐसे सजाये
बारिशों से भी वह धूल न पाए
तू मेरी बाहों में दुनिया भुला दे
हो नक़्श लम्हों पे ऐसे बनाये
मुद्दतों से भी वह मिट न पाए
तू मेरी बाहों में दुनिया भुला दे
हम्म.. तुझसे तो हूँ मैं यूँ बहुत मुतासिर
पर क्या करूँ मैं हूँ एक मुसाफिर
कैसी ख़ुशी है जिसमे नमी है
जाने तू ये या जाने ना, ओ…
जो जज़्बात है ये
(जो जज़्बात है ये)
बड़े ही पाक है ये
(बड़े ही पाक है ये)
तू मेरी बाहों में दुनिया भुला दे
जो अब लम्हात है ये
(जो अब लम्हात है ये)
बड़े ही खास है ये
(बड़े ही खास है ये)
तू मेरी बाहों में दुनिया भुला दे
तू मेरी बाहों में दुनिया भुला दे
भुला दे, भुला दे
वो.. तू मेरी बाहों में दुनिया भुला दे
भुला दे, भुला दे, भुला दे
की दरखास्त है ये
जो आयी रात है ये
तू मेरी बाहों में दुनिया भुला दे